scorecardresearch

PETA India ने बनाया Robotic Elephant, सर्कस-जू से जानवरों की आजादी का है मकसद... देखिए ये रिपोर्ट

दुनिया की शुरूआत से ही इंसान और जानवरों के बीच एक मजबूत रिश्ता रहा है. आज इस रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत और भरोसेमंद बना रही है टेक्नोलॉजी. बदलते वक्त में तकनीक ने न केवल इंसानी जोखिम को कम किया है बल्कि ये जानवरों के लिए भी मददगार साबित हुई है. आज 'रोबोटिक एनिमल' बनाने का चलन बढ़ रहा है. सर्कस और जू जैसी जगहों पर जानवरों के साथ होने वाली 'क्रुएलटी' को खत्म करने के लिए 'पेटा इंडिया' ने भी कदम एक कदम बढ़ाया है.

There has been a strong relationship between humans and animals since the beginning of the world. Today, technology is making this relationship even stronger and more reliable. In changing times, technology has not only reduced human risks but has also proved helpful for animals