मिचौंग की वजह से तमिलनाडु और आंध्र के तटीय इलाकों में कुदरत का रौद्र रूप देखने को मिला. वहीं मौसम के बदलते मिजाज के बीच एक खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई. तमिलनाडु में भारी बारिश के बाद डिंडीगुल शहर के एक झरने की एक तस्वीर आई हैं. जहां पहाड़ी के ऊपर से लहरे नीचे गिरती दिख रही हैं. ड्रोन कैमरे की नजर से आप भी इस नजारे की खूबसूरती को महसूस कर पाएंगे.
After heavy rains in Tamil Nadu, a picture of a waterfall in Dindigul city has emerged. Where waves are seen falling down from the top of the hill.