scorecardresearch

बद्रीनाथ हाइवे और चंबा से सामने आई भूस्खलन की तस्वीरें

देश भर में मानसून के बाद मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों में हुआ बुरा हाल हो चुका है. चमोली जिले के पाताल गंगा इलाके में भयानक भूस्खलन हुआ है. पातालगंगा में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में सुरंग के ऊपर ये भूस्खलन हुआ है. इस हादसे के बाद से जोशीमठ बद्रीनाथ हाईवे NH 7 बंद हो चुका है.

After the monsoon, the condition of the plains and hilly areas across the country has become worse. A terrible landslide has occurred in the Patal Ganga area of ​​Chamoli district. This landslide has occurred above the tunnel in the Badrinath National Highway in Patal Ganga. After this accident, Joshimath Badrinath Highway NH 7 has been closed.