scorecardresearch

कचरा दो बड़ा पाव ले जाओ...नगर निगम ने लिया फैसला, प्लास्टिक बोतलें देने पर मिलेगा चाय और पाव

समस्या कितनी भी बड़ी क्य़ों ना हो, अगर ठंडे दिमाग से सोचा जाए, तो कुछ ना कुछ रास्ता जरूर निकल जाता है. भले ही ये बात किसी एक शख्स की हो, या एक पूरे शहर की. महाराष्ट्र में पुणे के पास, पिंपरी चिंचवड महानगर पालिका ने, शहर के प्लास्टिक कूड़े से निजात पाने के लिए एक नायाब पहल की है, वहां लोगों से कहा गया है, प्लास्टिक कचरा दे दो, बदले में वड़ा पाव और चाय ले लो.

No matter how big the problem may be, if one thinks with a cool mind, then some way or the other definitely comes out. Whether it is a matter of one person, or of an entire city. Pimpri Chinchwad Municipal Corporation, near Pune in Maharashtra, has taken a unique initiative to get rid of the city's plastic litter, asking people there, give plastic waste, take vada pav and tea in return.