पीएम मोदी इंडोनेशिया मे हैं जहां वो जी-20 सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. कल बाली में मौजूद हजारों भारतवंशी पीएम मोदी की एक झलक पाने और उन्हें सुनने पहुंचे थे. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत के विकास की तस्वीर पेश की तो इंडोनेशिया और भारत के खास दोस्ताना रिश्तों की गाथा भी कही.
PM Modi, who is in Indonesia for G-20 Summit, addressed the Indian Community in Bali on Tuesday.