PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंद महासागर में मौजूद देश मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना हुए हैं. यहां वो 12 मार्च को मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. पीएम की इस विजिट में दोनों देशों के आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. 2015 के बाद भारतीय पीएम की ये दूसरी मॉरीशस यात्रा है...पीएम मोदी की इस यात्रा में ग्लोबल ट्रेड और अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हो सकती है. इसके साथ ही डिफेंस, ट्रेड, कैपेसिटी बिल्डिंग और समुद्री सुरक्षा में सहयोग करने पर चर्चा होगी.