scorecardresearch

World TB Day: वर्ल्ड टीबी समिट को पीएम मोदी ने किया संबोधित, टीबी हारेगा, भारत जीतेगा का दिया नारा..कई परियोजनाओं की शुरुआत की

वर्ल्ड टीबी डे के मौके पर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित किया. अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने काशी के रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में बटन दबाकर वाराणसी में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और उच्च रोकथाम प्रयोगशाला का शिलान्यास समेत क्षय रोग उन्मूलन से जुड़ी कई परियोजनाओं की शुरुआत की. इस मौके पर पीएम मोदी ने टीबी हारेगा, भारत जीतेगा का नारा दिया. पीएम ने कहा कि साल 2025 तक भारत से टीबी को जड़-मूल से खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मोदी ने कहा कि टीबी की रोकथाम से जुड़ी 80 फीसदी दवाएं आज भारत में ही बन रही हैं. उन्होंने कहा कि टीबी की रोकथाम के लिए जन भागीदारी की जरूरत है. मोदी ने कहा कि टीबी को लेकर जागरुकता बहुत जरूरी है.

PM Modi reached his parliamentary constituency Varanasi and addressed the One World TB Summit. Before his address, PM Modi laid the foundation stone of the National Center for Disease Control and High Containment Laboratory in Varanasi by pressing the button at the Rudraksha Convention Center in Kashi. Watch the Video To Know More.