scorecardresearch

PM Modi In Delhi Metro: मेट्रो से डीयू पहुंचे पीएम मोदी, शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

प्रधानमंत्री मोदी आज एक आम नागरिक की तरह मेट्रो से सफर करके दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हुए. कड़ी सुरक्षा के साथ मेट्रो में सफर करने पहुंचे मोदी का वही चिरपरिचित अंदाज नजर आया. पीएम लोगों के साथ बातचीत करते...हंसते नजर आए. अब से थोडी देर बाद वो डीयू के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. विश्वविद्यालय में समारोह से संबंधित पोस्टरों को जगह-जगह लगाए गया है. सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. समारोह के लिेए विश्वविद्यालय के खेल परिसर को सजाया गया है. इसमें जगह-जगह पौधारोपण किया गया है. समारोह के लिए भव्य स्टेज बनाया गया है. जहां से मोदी छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे.

Today, Prime Minister Modi left for Delhi University by traveling by metro like a common citizen. PM Modi will attend the centenary year closing ceremony of DU as the chief guest. Watch the Video to Know More.