आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है.संसद से लेकर बंगाल तक कई जगह कार्यक्रम हो रहे हैं. इस ख़ास मौक़े पर मोदी सरकार ने एक बड़ा क़दम भी उठाया है. इसकी नींव अंडमान निकोबार से रखी गई है. हर भारतीय उन्हें नमन कर रहा है.नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में उन्हें समर्पित स्मारक के एक मॉडल का उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखने का ऐलान भी किया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये द्वीप का नामकरण किया. इस खौस मौके पर एक शॉर्ट फिल्म के जरिये तमाम शहीदों को नमन किया गया.
PM Modi announced to name of the 21 largest islands of the Andaman and Nicobar Islands after the 21 Param Vir Chakra winners. PM Modi named the island through video conferencing. Watch this video To know more.