प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा पर हैं. फ्रांस दौरे के तीसरे और आखिरी दिन पीएम मार्सिले में हैं. जहां उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद रहे. आप को बता दें फ्रांस के शहर मार्सिले से भारत का भी खास नाता है. भारत की आजादी की चाह में इस शहर का खास महत्व है. यहीं पर महान वीर सावरकर ने साहसी पलायन की कोशिश की थी.