प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. वो राज्य को 17,300 करोड़ रु. की परियोजनाओं की सौग़ात देंगे. पीएम कल ही तमिलनाडु पहुंच गए थे, जहां उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मदुरै के मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में दर्शन भी किए.
Prime Minister Narendra Modi is on a tour of Tamil Nadu. During this, the Prime Minister also visited Meenakshi Sundareswarar Temple in Madurai.