scorecardresearch

PM Modi Telangana Visit: सिकंदराबाद के उज्जयिनी महाकाली मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे पीएम मोदी, की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तेलंगाना दौरे के दूसरे दिन सिकंदराबाद के श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी भक्ति भावना के साथ महाकाली की विधि विधान से पूजा-आरती की.इस दौरान मंदिर के पुजारी ने कलश के साथ पीएम मोदी को संकल्प दिलाया.

Prime Minister Narendra Modi reached Shri Ujjayini Mahakali Temple in Secunderabad on the second day of his Telangana tour. Here, Prime Minister Narendra Modi performed the puja and aarti of Mahakali with full devotion. Watch The Video To Know More.