scorecardresearch

18th Lok Sabha के पहले दिन PM Modi ने याद की इमरजेंसी तो विपक्ष ने उठाया संविधान का मुद्दा, क्या दिखे अगले पांच साल के रुझान?

ससंद सत्र के पहले दिन ही प्रधानमंत्री मोदी ने इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और नसीहत भी दी. प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है और संविधान को बचाना है. पहले दिन की घमासान में क्या हुआ, देखिए सियासी ढाबा में.

On the very first day of the Parliament session, Prime Minister Modi fiercely targeted Congress regarding the Emergency and also gave advice. Countering Prime Minister Modi's allegations, Congress said that there is an undeclared emergency in the country and the Constitution has to be saved. See what happened in the first day's conflict in the political dhaba.