PM Modi Saudi Arabia Visit: जेद्दा की सीमा में प्रवेश करते ही रॉयल सऊदी एयर फोर्स के एफ-15 लड़ाकू विमानों अनोखे तरीके से पीएम Modi के विमान का स्वागत किया. इस दौरान एफ-15 लड़ाकू विमानों ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान को एस्कॉर्ट किया. यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है.