scorecardresearch

PM Modi Lex Fridman Podcast: पीएम मोदी ने किया खुलासा, ट्रंप के साथ क्यों है विश्वास का अनोखा रिश्ता

PM Modi Lex Fridman Podcast: प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ करीब तीन घंटे का एक लंबा पॉडकास्ट किया. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बात की, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर उनका अपना विचार है. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनका रिश्ता अलग ही है. उनमें जो जज्बा है... वो कम लोगों में ही दिखाई देता है.