साल 2024 की शुरूआत के दूसरे ही दिन पीएम दक्षिण भारत के दौरे पर पहुंचे हैं. इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी का ये दक्षिण दौरा काफी अहम माना जा रहा है. दो दिन के दौरे की शुरूआत प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु से की है. उनका पहला कार्यक्रम तिरुचिरापल्ली में है, जहां भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में PM ने शिरकत की. यहां पीएम के साथ सीएम एमके स्टालिन भी मौजूद रहे. उसके बाद पीएम मोदी तमिलनाडु को 19 हजार 850 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे.
On the second day of the beginning of the year 2024, PM reached South India on a Visit. The Prime Minister has started his two-day tour from Tamil Nadu. His first program was in Tiruchirappalli, where the PM attended the convocation ceremony of Bharathidasan University. Watch the Video to know more.