थाईलैंड में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर भारतीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया. एयरपोर्ट पर 'वंदे मातरम्' और 'मोदी मोदी' के नारे लगे. होटल में बच्चों ने भारतीय परिधानों में प्रस्तुतियाँ दीं. पीएम ने रामायण मंचन देखा और समुदाय से बातचीत की। एक व्यक्ति ने कहा, 'मोदी जी इसी तरह से भारत को आगे बढ़ाते रहें और दो देशों के बीच मैत्री सूत्र को मजबूत करें.'