प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को संत रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. ये भव्य मंदिर पूरी दुनिया में वैष्णव दर्शन का संदेश देगा. समानता के दर्शन पर जोर देने वाले संत रामानुजाचार्य की इस प्रतिमा को 'Statue of Equality' का नाम दिया गया है. रामानुजाचार्य की प्रतिमा के चारो तरफ 108 हिंदू तीर्थ स्थलों की प्रतिमा भी बनाई गई है. इनमें बद्रीनाथ, द्वारका तिरुपति शामिल है. प्रतिमा तक पहुंचने के लिए 108 सीढ़ियां चढ़नी होंगी. प्रतिमा में पांच कमल पंखुड़ियां लगी हैं. जानें इस मूर्ति कि खास बातें.
PM Modi will unveil a 216-foot statue of Ramanujacharya in Hyderabad on February 5. The statue has been named as 'Statue of Equality'. Watch this video to know more about this statue.