scorecardresearch

भारत-रूस के रिश्तों के बीच लिखी गई नई इबारत, इन बड़े समझौतों पर लगी मोहर, देखें

रूस के राष्ट्रपति पुतिन कल हिंदुस्तान आये और कल लौट भी गये. लेकिन छोटे-से इस दौरे के जरिए वो भारत-रूस की दोस्ती की बड़ी इबारत लिख गये. 21वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के बीच 28 समझौते हुए और पहले से चल रहे रक्षा सौदों को भी पुख्ता करने पर मुहर लगी. पुतिन और मोदी की करीब 3 घंटे चली बैठक में आतंकवाद, पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ, और अफगानिस्तान समेत कई और जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई. पुतिन ने इन मुद्दों पर चिंता जाहिर की और आपसी विचार-विमर्श जारी रखने पर सहमति जताई. इस रिपोर्ट में जानें इस मुलाकात में किन समझौतों पर मोहर लगी.

Prime Minister Narendra Modi and Russian President Vladimir Putin held the 21st India-Russia Annual Summit on Monday. 28 agreements across various sectors were signed in the meeting. Watch this report to know more about agreements.