प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने थाईलैंड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान थाई रामायण का मंचन भी देखा जिसे रामकयन कहा जाता है. थाईलैंड में रामायण को रामकयन कहा जाता है और यह 910 वर्ष पूर्व से प्रचलित है.