चुनावों के एलान के बाद सियासी दलों में ऊर्जा का संचार होने लगा है. और धीरे-धीरे सभी पार्टियां चुनावी मोड में आ रही हैं. लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी कई दिन पहले से ही चुनावी मोड में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी ने सबसे पहले तेलंगाना के जगतियाल में रैली की और उन्होंने सबसे पहले राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान की आलोचना की. और शक्ति का मतलब भी बताया. मोदी का जवाब राहुल गांधी के एक बयान पर आया. न्याय यात्रा के समापन पर राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक नकारात्मक शक्ति का मुखौटा हैं. देश को बांटने का मंसूबा रखने वाली शक्ति, INDIA की शक्ति को कभी नहीं हरा सकती. हम किसी व्यक्ति से नहीं शक्ति से लड रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi held a rally in Jagtial, Telangana today. From the stage here, PM Modi first criticized Rahul Gandhi's statement on power. And also explained the meaning of power.