प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों को लेकर लगातार मिशन 400 प्लस में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में बीती रात उन्होंने करीब 11 घंटे तक मंत्रियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में कई मुद्दों पर बात हुई. केंद्र में विकास का एजेंडा था. केंद्री मंत्रीपरिदषद की इस बैठक में विकसित भारत 2047 को लेकर चर्चा की गई. अगले 5 साल के एक्शन प्लान पर बात हुई. साथ ही तीसरी बार सत्ता में आने पर नई सरकार के लिए 100 दिनों के एक्शन प्लान पर मंथन हुआ. और पीएम मोदी ने बैठक में मंत्रियों से ये 10 बड़ी बातें की.
PM said that the target of crossing 400 is not just a figure. This will be a true tribute to Dr. Shyama Prasad Mukherjee, the workers at every booth should increase the votes received last time by at least 370 for the next 100 days.