scorecardresearch

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने किया देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु का इनॉगुरेशन, जानिए क्या है इसकी खासियत

सुदर्शन सेतु देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है. सुदर्शन सेतु की लंबाई 2 हजार 320 मीटर है जबकि चौड़ाई करीब 27 दशमलव 2 मीटर यानी लगभग 90 फीट है. पुल के दोनों किनारों पर ढाई मीटर के फुटपाथ भी बने हैं. इसके निर्माण पर 980 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस पुल के निर्माण को 2016 में मंजूरी मिली थी और 2017 में पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया था. 7 साल से भी कम समय में यह पुल तैयार हो गया है.

To meet the electricity consumption on Sudarshan Bridge, solar panels have also been installed on it. Which will generate 1 MW electricity. A viewing gallery has also been built on it, from here you can see a beautiful view of the sunset.