scorecardresearch

Amul Golden Jubilee: अमूल की गोल्डन जुबली में शामिल हुए पीएम मोदी, दिया दुनिया का नं. 1 बनाने का लक्ष्य

अमूल एक ब्रांड जिसे देश में सब जानते हैं. जिसकी पहुंच हर घर में हैं. डेयरी उद्योग को रफ्तार देने वाले उसी अमूल ब्रांड ने अपने 50 साल पूरे कर लिये हैं. इस खास मौके पर पीएम मोदी गुजरात में थे. अहमदाबाद में गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती के मौके पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने 50 साल के सफर में अमूल की उपलब्धियां गिनवाईं. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं उन्होंने कहा कि अमूल यानी विश्वास, अमूल यानी विकास, अमूल यानी किसानों का सशक्तिकरण, अमूल यानी आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा, अमूल यानी बड़े सपने, बड़े संकल्प और उससे भी बड़ी सिद्धियां.

Amul brand, the largest company in the dairy industry, has completed 50 years. On this special occasion, the golden jubilee of Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation was organized.