scorecardresearch

91 New Radio Stations: पीएम मोदी ने किया 91 नए रेडियो स्टेशन की शुरुआत, मिलेगा 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों को फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 91 एफएम ट्रांसमीटर्स यानी एफएम रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन किया है. इनके शुरुआत की वजह से एफएम कनेक्टिविटी का दायरा 35 हजार वर्ग किमी. तक और बढ़ गया है. जिसका फायदा 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में रहने वाले 2 करोड़ लोगों को पहुंचेगा. ये रेडियो स्टेशन उन्हीं इलाकों में शुरू किए गए हैं. जहां से इनकी मांग शुरू हुई थी. जिनमें बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात जैसे राज्यों के कुल 84 जिले शामिल रहे.

Prime Minister Narendra Modi has inaugurated 91 FM transmitters i.e. FM radio stations today. Due to their introduction, the scope of FM connectivity is 35 thousand sq km. has increased even further. The benefit of which will reach 2 crore people living in 84 districts of 18 states and 2 union territories.