प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन है. असम दौरे के बाद आज अरुणाचल प्रदेश पहुंचकर पीएम मोदी यहां हजारों करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री यहां 'सेला टनल' का उद्घाटन करेंगे. ये टनल 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी है. अरुणाचल की राजधानी ईटानगर में पीएम मोदी 10 हजार करोड़ की उन्नति योजना का शुभारंभ करेंगे. ईटानगर से ही प्रधानमंत्री नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के लिए 50 हजार करोड़ की योजनाओं का ऐलान करेंगे. अरुणाचल का दौरा पूर्ण करने बाद पीएम मोदी दोपहर में फिर एकबार असम पहुंचेंगे और जोरहाट में जनसभा को संबोधित करेंगे.
PM Modi will be on a tour of Arunachal Pradesh today. During this period, PM Modi will gift development schemes worth billions of rupees to the state. Along with this, PM Modi will inaugurate 'Sela Tunnel' today.