scorecardresearch

G20 Summit India: भारत मंडपम पहुंचे G20 मेहमानों का पीएम मोदी ने खास अंदाज में किया स्वागत, देखिए

ग्लोबल कूटनीति में हिन्दुस्तान के शक्ति प्रदर्शन का दिन है आज. प्रगति मैदान के भारत मंडपम में जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है. इससे पहले साढ़े नौ बजे के करीब भारत मंडपम में जी-20 देशों के नेता पहुंचे जिनका पीएम मोदी ने खुद स्वागत किया. आज पहले सत्र में वन अर्थ पर मंथन चल रहा है. वहीं दोपहर तीन बजे वन फैमिली पर दूसरा सत्र होगा. आज सही मायने भारत मंडपम दुनिया का पॉवर सेंटर बन गया है. भारत जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. ये सम्मेलन कल तक चलेगा.

The summit of G-20 countries has started after PM Modi's address at Bharat Mandapam of Pragati Maidan. Before the start of G20, PM Modi himself welcomed all the leaders who reached Delhi at Bharat Mandapam.