scorecardresearch

Bhopal: भोपाल में अवैध हूटर और तेज हॉर्न पर पुलिस का शिकंजा, पुलिस लगा रही 10,000 तक का जुर्माना

भोपाल पुलिस ने शहर में अवैध हूटर, तेज हॉर्न और ऑफ फ्लैशलाइट के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है. पुलिस टीमें शहर के विभिन्न इलाकों में ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई कर रही हैं. अवैध उपकरणों को हटाने के साथ-साथ चालान भी काटे जा रहे हैं. जुर्माना 3,000 से 10,000 रुपये तक लगाया जा रहा है. पुलिस वाहन मालिकों से इन उपकरणों के उपयोग का कारण भी पूछ रही है. कुछ लोग सुरक्षा कारणों का हवाला दे रहे हैं, लेकिन पुलिस सभी पकड़े गए वाहनों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.