पोलैंड से तीन विदेशी यात्री ट्रक से 10,000 किलोमीटर का सफर तय करके भारत पहुंचे हैं। इनमें से एक यात्री ने 1979 में भी ऐसी ही यात्रा की थी और अब वे उसे दोहराने की कोशिश कर रहे हैं। यात्री नेपाल होते हुए उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली पहुंचे और अब अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान जाने की योजना है। 2023 में भी इन्होंने ऐसा प्रयास किया था लेकिन पाकिस्तान बॉर्डर पर अनुमति न मिलने के कारण वापस लौटना पड़ा था।