नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार ने विपक्ष के हर सवालों का जवाब दिया. खुद गृहमंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला और विपक्ष के एक एक आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया. वहीं कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने सरकार पर ध्रुवीकरण और सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया. जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल बयान दिया था कि इस कानून के लागू होने पर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में शरणार्थी देश में आएंगे. जिसका कानून व्यवस्था पर असर पड़ेगा. केजरीवाल के इस बयान पर शरणार्थियों ने उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया.
The government answered every question of the opposition on the Citizenship Amendment Act. Home Minister Amit Shah himself took the lead and gave a series of answers to each and every allegation of the opposition. At the same time, all the opposition parties including Congress accused the government of spreading polarization and communalism.