scorecardresearch

Farmers' protest 2024: अन्नदाता के नाम पर सियासत तेज, MSP की कानूनी गारंटी पर फंसा पेच... देखिए क्या बोले किसान नेता Rakesh Tikait

पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. आगे बढने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि सरकार बातचीत से उनको समझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन संकेत है कि सियासी हालात देखते हुए संघर्ष बढ सकता है. विपक्ष भी किसानों के साथ सरकार पर हमलावर हो चुका है. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि सरकार का रूख क्या होगा.

Farmers are standing firm on the borders of Punjab and Haryana. Trying to move forward. However, the government is trying to convince them through talks. But there are indications that the conflict may increase considering the political situation.