scorecardresearch

Pollution In Delhi: दिल्ली में प्रदूषण पर काबू की तैयारी, इस रिपोर्ट में देखिए क्या है 'आप' सरकार का प्लान?

Pollution In Delhi: बात दिल्ली की आबो हवा की करेंगे, जो सर्दियों की शुरूआत से पहले ही खराब हो चुकी है. हवा में स्मॉग की चादर साफ नजर आ रही है. जबकि कई लोगों ने सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत भी की है. ये हाल तो हवा का है, जबकि दिल्ली में यमुना नदी की हालत इससे भी ज्यादा खराब है. आपको दिल्ली में यमुना नदी में सफेद जहरीला झाग तैरता हुआ दिख जाएगा. इस जहरीले झाग ने लोगों को चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि दिवाली के बाद छठ पर्व मनाया जाएगा, तब यमुना के इसी जल में लोग अर्घ्य देने के लिए उतरेंगे. हालांकि केंद्र और दिल्ली सरकार की तरफ से यमुना नदी को साफ करने के लिए तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं. मगर ये जो तस्वीरें लोगों के सामने हैं, वो हकीकत बयान कर रही है.