scorecardresearch

Bihar: मुजफ्फरपुर की शाही लीची को डाक विभाग ने दिया सम्मान, जारी हुआ 5 रुपए का डाक टिकट

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की पहचान शाही लीची ने एक और गौरव प्राप्त किया है. डाक विभाग ने डाक टिकट पर लीची को जगह दी है. बीते 15 फरवरी को नई दिल्ली स्थित डाक विभाग के कार्यालय में आयोजित समारोह में लीची की तस्वीर वाला डाक टिकट जारी किया गया. अब तक भारतीय डाक विभाग ने सात फलों को डाक टिकट पर जगह दी है.

Shahi Litchi, the identity of Muzaffarpur district of Bihar, has gained another pride. The postal department has given place to litchi on the postal stamp.