scorecardresearch

Prayagraj Flight Ticket Price: प्रयागराज का हवाई किराया मालदीव और बाली से भी महंगा, देखिए ये रिपोर्ट

Prayagraj Flight Ticket Price: महाकुंभ में पावन स्नान के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से श्रद्धालु संगमनगरी पहुंच रहे हैं... और जब बात 'अमृत स्नान' की हो तो उसका अपना अलग ही महत्व है... हजारों किलोमीटर दूर से भी लोग 'आस्था की डोर' से बंधे खिंचे चले आते हैं... इस धार्मिक यात्रा में बस, ट्रेन और निजी वाहनों के अलावा हवाई सफर का भी अहम रोल होता है... देश के तमाम बड़े मेट्रो सिटीज से प्रयागराज तक का हवाई सफर महंगा हो गया है... इतना महंगा की आप चौंक जाएंगे .