scorecardresearch

Prayagraj: स्लम बस्ती में रहने वाली महिलाओं को मिली नई उम्मीद, शुरू की टिफिन सर्विस

ये तस्वीर प्रयागराज की है. यहां स्लम बस्ती में रहनेवाली कुछ महिलाओं ने लोगों को अच्छा खाना मुहैया कराने के लिए टिफिन सर्विस शुरु की है. इसके जरिए ये अपने पांव पर खड़ी होकर इज्जत के साथ जिंदगी गुजार रही हैं. बस्ती की कुछ बच्चियां यहां आकर खाना बनाने में महिलाओं का साथ देती हैं और साथ ही साथ पढ़ाई भी करती हैं.

This picture is of Prayagraj. Here some women living in the slum have started tiffin service to provide good food to the people. Through this, she is living her life with dignity by standing on her feet. Some girls of the colony come here and help the women in cooking and also study at the same time.