scorecardresearch

Modi 3.0 की तैयारियां शुरू, NDA की लगातार बैठकें जारी, क्या है विपक्ष का प्लान, देखिए

10 साल बाद एक बार फिर से गठबंधन वाली सरकार दौर लौट आया है. केंद्र में बनने वाली मोदी सरकार में सहयोगी दलों की भूमिका असरदार हो गई है. नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू इस चुनाव में किंगमेकर बनकर उभरे हैं. ऐसे में एक बार फिर से एनडीए सरकार के गठन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. वहीं इंडिया गठबंधन के हौसले भी बुलंद हैं. हालांकि वो बहुमत के जादुई आंकड़े को नहीं छू पाया. लेकिन अच्छे प्रदर्शन की वजह से विपक्षी खेमे में खुशी की लहर है और संसद में सरकार को घेरने के लिए इंडिया गठबंधन मंथन में जुटा हुआ है.

In This Video, After 10 years, the era of coalition government has returned once again. The role of allies has become effective in the Modi government formed at the center. Nitish Kumar and Chandrababu Naidu have emerged as kingmakers in this election.