आपको लेकर चलते हैं संगम नगरी प्रयागराज जहां माघ मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यानी जनवरी में अयोध्या में रामलला विराजेंगे, तो वहीं प्रयागराज में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचेंगे.जनवरी में माघ मेले की शुरूआत होनी है, जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.
Let us take you to Sangam city Prayagraj where preparations for Magh Mela have started. That is, in January, Ramlala will sit in Ayodhya, while devotees will reach Prayagraj to take a bath in the Ganga. Magh Mela is to begin in January, preparations for which have intensified.