scorecardresearch

Ayodhya: Bhagwan Ram के प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज, राममंदिर परिसर में बनाए जा रहे हैं मंडप और हवनकुंड

रामनगरी अयोध्या में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके लिए राममंदिर परिसर में मंडप और हवनकुंड बनाए जा रहे हैं. 16 जनवरी से विधि-विधान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा और इसके लिए वाराणसी के विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित को खास जिम्मेदारी दी गई है. खास बात ये है कि आज से ही 24 अर्चकों को रामलला के पूजन-अर्चन का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया गया है.

Preparations for the consecration of Lord Ram's life have intensified in Ramnagari Ayodhya. For this, pavilions and havankund are being built in the Ram temple complex. The program of consecration will start from January 16 with rituals and for this, Varanasi scholar Pandit Laxmikant Dixit has been given special responsibility.