कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए एहतियात सबसे बड़ा हथियार है. देश के कोने-कोने में इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की गई है. कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए सभी राज्यों ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर काम करना शुरु कर दिया है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आने वाले मुसाफिरों की स्टेशन पर ही कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी पॉजिटिव केस के मिलते ही, उसे तत्काल हैंडल किया जा सके. देखें ओमिक्रॉन के खिलाफ क्या है राज्यों की तैयारी.
The Indian states have prepared an action plan to deal with the new variant of coronavirus. Several states have made a special arrangement of testing passengers at the airport and railway stations. Watch this video to know more about the preparations of states.