14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. मकर संक्रांति के मौके पर वाराणसी और प्रयागराज में खास तैयारियां चल रही हैं. इन दोनों शहरों में संत समाज पहले स्नान की तैयारियों में जुटा है, तो वहीं बाजारों में लोग तिल और गुड़ से बनी मिठाई खरीद रहे हैं. मकर संक्रांति के मौके पर स्नान और दान के साथ साथ खान-पान का भी अपना महत्व है. प्रयागराज में भी मकर संक्रांति के मौके पर होने वाले पहले स्नान की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं और इस मौके पर प्रयागराज में स्नान का दैवीय महत्व है. देखें Video.
The festival of Makar Sankranti will be celebrated across the country on January 14. The preparations for the festival are in full swing in Prayagraj and Varanasi. Watch this video to know more.