scorecardresearch

देश की संप्रभुता का सबसे खास दिन... राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फहराया तिरंगा, गुंजायमान हो उठा राष्ट्र गान

पूरा देश आज 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मना रहा है. मुख्य समारोह राजधानी दिल्ली के राजपथ पर हुआ जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया और पूरे देश में राष्ट्र गान गुंजायमान हो उठा. गणतंत्र दिवस परेड में कम से कम 21 झांकियां शामिल हुईं, जिसमें 12 राज्यों और 9 मंत्रालयों या सरकारी विभागों की झांकियां थी. देखें वीडियो.

As India celebrates its 73rd Republic Day, President Ram Nath Kovind led the celebrations at Rajpath and unfurled the national flag. The flag hoisting was followed by the National Anthem with a booming 21-gun salute.