scorecardresearch

दुनिया देख रही हिंदुस्तान की जल शक्ति, पानी में भारतीय नौसेना के जहाज और पनडुब्बियों की ताकत

अब बात समदंर में भारत के बाहुबल की करते हैं. प्रेजिडेंशल फ्लीट रिव्यू कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 60 से ज्यादा विमानों वाले भारतीय नौसेना बेड़े का रिव्यू कर रहे हैं. हर राष्ट्रपति के कार्यकाल में एक बार इंडियन नेवी का फ्लीट रिव्यू होता है. इसमें राष्ट्रपति को ये दिखाया जाता है कि भारतीय नौसेना की क्या क्षमता है और समंदर में सेना का बाहुबल क्या है.

Presidential Fleet Review Program is about to begin. President Ram Nath Kovind is reviewing the Indian Navy fleet of more than 60 aircraft. The Fleet Review of the Indian Navy is conducted once in the tenure of every President.