scorecardresearch

PM Modi Bangalore Road Show: पीएम मोदी आज कर रहे हैं 26 किमी का मेगा रोड शो, शामिल हुए बड़ी संख्या में लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में एक मेगा रोड शो कर रहे हैं. जहां वह लगभग साढ़े कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग है. उससे पहले दिग्गजों ने कमान संभाल ली है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं. पहले पीएम का आज होने वाला रोड शो 36 किलोमीटर का था. लेकिन आज पीएम 26 किलोमीटर का रोड शो कर रहे हैं बाकी 10 किलोमीटर का रोड शो कल यानि रविवार को होगा.

Prime Minister Narendra Modi is doing a mega roadshow in Bengaluru today. Where he is voting on May 10 in almost half of Karnataka. Before that veterans have taken charge.