आज उत्तर प्रदेश के लिए सौगातों का सोमवार है. पूर्वांचल को नई सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री आज काशी भी जाएंगे. अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री .आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे. ये योजना पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है. जिसका मकसद देश की स्वास्थ्य सेवाओं में जान फूंकना है. इस योजना के तहत पूरे देश के अस्पतालों और प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया जाएगा. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के फर्क को मिटाया जा सकेगा. इस योजना के तहत 10 राज्यों में 17,788 ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य और उपचार केंद्रों को सहयोग किया जाएगा. सभी राज्यों में 11,024 शहरी स्वास्थ्य और उपचार केंद्रों की स्थापना की जाएगी. 5 लाख से अधिक आबादी वाले सभी जिलों में क्रिटिकल केयर सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके साथ ही सभी जिलों में जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं भी स्थापित होंगी. 5 साल तक चलने वाली इस योजना के लिए 64,180 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है. इस योजना की घोषणा 2021-2022 के केंद्रीय बजट में की गई थी.
Prime Minister Narendra Modi visited his constituency Varanasi ahead of the Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 and launched the PM Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission worth Rs 64,180 crore, to strengthen the health care infrastructure across the country.