scorecardresearch

Frigates Indian Navy: समन्दर में भारत की ताकत बढ़ी, प्रोजेक्ट 1135.6 हुआ लॉन्च, क्या है खासियत? जानिए इसकी पूरी कहानी

प्रोजेक्ट 1135.6 के तहत तलवार क्लास के चार स्टेल्थ फ्रिगेट्स का निर्माण हो रहा है. आईएनएस तुशील पहले ही नौसेना में शामिल हो चुका है, जबकि तमाम, त्रिपुर और तवाश्य 2026 तक शामिल होंगे. ये फ्रिगेट्स अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं और समुद्री सीमा की सुरक्षा को मजबूत करेंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद, यह प्रोजेक्ट लगातार जारी है.