scorecardresearch

Train Accident: रेल हादसों पर लोकसभा में पेश की गई रिपोर्ट, जानिए क्या है ट्रेन हादसों की वजह

लोकसभा में ट्रेन पटरी से उतरने और रेल हादसों पर संसद की Public Accounts Committee ने विस्तृत रिपोर्ट दी है. 71 पेज की इस रिपोर्ट में रेल हादसों के कारण बताए गए हैं. आपको बता दें कि आज झारखंड के जमशेदपुर में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. इसमें 6 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

The Public Accounts Committee of Parliament has given a detailed report on train derailment and rail accidents in the Lok Sabha. The reasons for rail accidents have been explained in this 71 page report. More than 1000 cases have been investigated for this. In the investigation, the biggest reason for derailment has been considered to be the negligence of the railways.