देश की सियासी आबो हवा को लेकर आम आदमी क्या सोच रहा है. केन्द्र की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज के बारे में उसकी क्या राय है और लोगों को केन्द्रीय मंत्री के तौर पर सबसे अच्छा काम किसका लगता है, इन सब सवालों को हमने अपने सर्वे में शामिल किया और इनके जवाब चौंकाने वाले मिले. इंडिया टुडे के सर्वे में जानें इस सवाल का जवाब.
Assembly elections are to be held in five states. Earlier, India Today surveyed the public and took their opinion on all the issues. Let us know what is the opinion of the public about the work of Prime Minister Narendra Modi.