अपनी नाराजगी और इंतकाम को पूरा करने के लिए एक बस ड्राइवर ने ऐसी खौफनाक साजिश रची जिसे समझने में पुलिस को ही थोड़ा वक्त लग गया. आरोपी ड्राइवर ने खौफनाक वारदात को अंजाम देने के लिए काफी पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. वारदात को कब और कैसे अंजाम तक पहुंचाना है इसकी तैयारी पुख्ता थी लेकिन एक चूक ने आरोपी ड्राइवर के गुनाहों पर से पर्दा हटा दिया. सवाल है कि ड्राइवर की साजिश का कैसे हुआ खुलासा? आरोपी ड्राइवर हंबार्डिकर मामूली रूप से घायल होने के बावजूद वह पुलिस को देख बार-बार बेहोश होने का नाटक करता रहा. पुलिस ने जब ड्राइवर के संदिग्ध आचरण के बाद अपने जांच सुई उसकी तरफ घुमाई तो इस मामले का खौफनाक सच सामने आ गया.