रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के सपने को जमीन पर उतारा जा रहा है. डिफेंस सेक्टर में 'मेड इन इंडिया' के लक्ष्य को साकार किया जा रहा है. भारतीय सेना को स्वदेशी रूप से विकसित अगली पीढ़ी के युद्धक टैंक और दूसरे जरूरी उपकरणों की पहली खेप मिल गई है. सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने पुणे में इन टैंकों को सेना के बेड़े में शामिल किया. बीते कुछ सालों से सेना ने न सिर्फ खुद के लिए स्वदेशी हथियार, टैंक, और तोप विकसित किए हैं बल्कि इनका निर्यात भी किया है. देखें पूरी खबर.
Indian Army received the first set of indigenously developed next-generation tanks and other weapons in Pune. Army chief General MM Naravane inducted these tanks into the army's fleet. Watch this video to know more.