गुजरात के राजकोट में स्थित रेस कोर्स मैदान में गुरुवार की शाम को बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार सजने वाला है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त हाजिरी लगाएंगे. राजकोट पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्वामी नारायण मंदिर और हनुमान मंदिर में दर्शन किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस सब हमारे चेले हैं. देखिए 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.
The divine court of Baba Bageshwar Dham is going to be decorated on Thursday evening at the Race Course ground in Rajkot, Gujarat, in which thousands of devotees will attend. Peethadhishwar Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham reached Rajkot and visited Swami Narayan Temple and Hanuman Temple. He said that BJP-Congress are all our disciples. Watch 25 big news in 5 minutes.